इतनी तो इनायत बाक़ी है ..
क़िरदार में रंगत बाक़ी है ;
.
दुनिया ने सब कुछ लूट लिया...
तेरे इश्क़ की दौलत बाक़ी है ;
.
गर पाप करो तो सोचो भी ..
उसकी भी अदालत बाक़ी है ;
.
हैं ज़ीस्त बची ये आधी पर..
कुछ और मसाफ़त बाक़ी है ;
(मसाफ़त-सफ़र/ journey )
.
कुछ और हवादिस आयेंगे..
हाँ और
अज़ीयत बाक़ी है ;
(हवादिस–हादसे,अज़ीयत- यातना)
.
वो हाथ नहीं फैला पायी...
लगता है ग़ैरत बाक़ी है ;
.
फिर आज बुलाया है मुझको...
कुछ और फ़जीहत बाक़ी है ;
.
ठुकराया उसे बरसों बीते ..
अब भी वो नदामत बाक़ी है ;
(नदामत-पछतावा/ regret)
.
सब कुछ तो पीछे छूट गया...
बस इश्क़ की आदत बाक़ी है ..!!
.
....................................'तरुणा'...!!!
1 comment:
बहुत उम्दा दीदी ।
Post a Comment